अगर आपसे भी किसी ने बेवफाई की है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने बेवफा 2 लाइन शायरी (Bewafa 2 line Shayari) लिखी है। इस लेख में आपको बेवफाओं की बेवफाई पर लिखी गई गम भरी बेवफा शायरी (Bewafa Shayari) पढ़ने को मिलेगी। 

दो प्यार करने वालों में से जब कोई एक बेवफा हो जाता है तो दूसरे को बहुत ज्यादा दुख दर्द का सामना करना पड़ता है। इस दुख दर्द को हमने भी महसूस किया है और उसी के कारण आज हम यह लेख लिख पाए हैं। इस लेख में हमने आज तक की सबसे बेहतरीन बेवफा शायरियां लिखी है। यह लेख आज तक का सबसे बेहतरीन बेवफा शायरी संग्रह लेख होने वाला है। 

आप भी पढ़ना चाहते हो Bewafa Shayari, लड़का बेवफा शायरी, दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी, खतरनाक बेवफाई शायरी, खतरनाक बेवफाई शायरी 2 line, खूबसूरत बेवफा शायरी आदि तो आप अभी इस लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो। आपको इस लेख में यह सब कुछ पढ़ने को मिलेगा।

बेवफा 2 लाइन शायरी (Bewafa 2 line Shayari)

Bewafa 2 line Shayari



तूने मुझसे रिश्ता तोड़ा है,
हम तो आज भी तुम्हे अपना मानते है।  


आए दिन हमें रुलाती है
उस बेवफा की यह यादें बेइंतहां सताती है😔

तुम मुझ पर लगाओ 
मैं तुम पर लगाता हूँ,
तुम मुझे बेवफा कहती हो मैं भी तुम्हे बेवफा कहता हूं।

Bewafa 2 line Shayari



उन बद्दुआओं से बचना
जो बेवफाओं द्वारा दी जाती है। 

खूबसूरत बेवफा शायरी 


वो बेवफ़ा नहीं थी मुर्शद 
मैं ही कमबख्त गरीब था। 

दिल दुखा के सबको रुलाया जाता है,
बेवफाओं के द्वारा सच्चे आशिकों को अक्सर छोड़ दिया जाता है। 

दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे 
हम एक बेवफा से दिल लगा बैठे।  

उलझी हुई जिंदगी में..
एक मिली थी वह भी बेवफा निकली। 

Bewafa 2 line Shayari



ना रख किसी से 
वफ़ा की उम्मीद ऐ-दोस्त,
इस दुनिया में हर कोई बेवफा ही मिलती है। 

झूठा Love और झूठी कसमें
इस दुनिया की बेवफाए कर लेती है दिल को वस में 

Bewafa 2 line shayari on life


मेरे साथ रहते तो अच्छे लगते। 
तुमने बेवफाई कर के बुरा किया।

Bewafa 2 line Shayari

 

इश्क़ तो नाम हैं खुदा का
बेवफा लोगों ने ही इसे बदनाम किया है।  

वो आया था जिन्दगी में आस बनकर
चला गया वह बेवफा बनकर। 

अधूरी चाहतें देती हैं तकलीफ़ बहुत....
बेवफाओं की यादें नींद तक नहीं आने देती। 

Bewafa 2 line Shayari



ऊपर वाले सलामत रखना उन्हें,
जिन्होंने हमसे बेवफाई की है। 

Bewafa Shayari photo


बीता हुआ कल कभी वापस नहीं आता
बेवफाई कर के गया हुआ शख्स फिर कभी लौट कर नहीं आता। 

हे बेवफा तुमसे अच्छी तो मेरी यह सिगरेट है 
तुमने गम दिया हमे तो, इस सिगरेट ने गम मिटाया है। 

Bewafa 2 line Shayari



बेवफ़ा तेरा मूंह काला 
बिल्कुल तेरे दिल की तरन्ह। 

तुम्हीं बताओ तुम्हे क्या कह दूं..?
धोखेबाज कहूं या फिर बेवफा कह दूं। 

तुम्हीं पर एक दिन बहुत भारी पड़ेंगे,
तुम्हारे यह पैंतरे है जिस तरह के!!💔

Bewafa 2 line Shayari



क्यों वो बेवफा मेरे लिए इतनी खास है।
दूर रहती है मुझसे मगर उसकी यादें आज भी मेरे साथ है। 


दर्द हो या ख़ुशी 
सब सह लेते हैं।  
एक बेवफा को हम अपना कह लेते हैं। 


ये जो शायरी में 
ज़हर उगलता हूं ना मै
किसी बेवफ़ा नागिन से 
मैने मुंह लगाया था कभी 💔

Bewafa 2 line shayari for girl


मुझे अब तक जिंदगी में😑
उस बेवफा की याद सताती है। 


एक रात एक बात लिखेंगे,
हम तुम को बेवफा सिर्फ बेवफा लिखेंगे।

Bewafa Shayari



तुझे चंद शायरी में 
कैसे मै बयां कर दूं। 
बेवफा के ऊपर तो शायरी लिखते लिखते कागज कम पड़ जाते है। 
काश मैं मोहब्बत ही न करता। 
एक बेवफा से मोहब्बत कर ली मैंने बेकार में।

किसी को बेवफा क्या लिखूं..!!
अक्सर गरीबों की मोहब्बत कहा पूरी हुई है। 

Bewafa 2 line Shayari



हमारी जिंदगी में एक वो ही नहीं 
नींद भी बेवफ़ा निकली।

सुकून की जिंदगी 
अब रही ही नहीं 
सुकून तो उस बेवफा ने बेवफाई कर के छीन लिया। 

रात गहरी थी डर भी सकते थे। 
तुमने जब बेवफाई की तो तुमने एक बार भी यह न सोचा कि हम मर भी सकते थे। 

जिनकी शायरियों में दर्द होता है
वह शायर नही..
किसी बेवफा के दीवाने होते हैं

Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa 2 line Shayari



हमने कभी सोचा न था वह दूर हमसे दूर हो गए। 
वो भी औरों की तरह बेवफा हो गए💔

आख़िर क्यों.. ठुकरा दिया जाता है
सच्चा प्यार इस दुनिया के लोगों द्वारा। 

कर्ज़ होता तो उतार भी देता
कमबख़्त उस बेवफा से इश्क़ था चढ़ता ही गया..

उगती सुबह__डूबती शाम
बेवफा बन कर मिल गया तुझे आराम। 

वह बेवफा बन कर कितना कुछ कह गई। 
वह मुझसे दूर गई पर जाने से पहले दिल को भी तोड़ गई। 

एक नींद हैं जो आती नही ,
एक उस बेवफा की यादें है जो जाती नहीं। 

बेवफा को भुला भी ना सके
हमने मोहब्बत सच्ची की पर हम उसे पा भी नहीं सके। 

खतरनाक बेवफाई शायरी


वो एक शाम मेरा सब ले गयी ...... 
जाते समय वह मुझे बेवफा कह गई। 


मेरी दो तकलीफें बहुत बड़ी है। एक तो मैं उसे याद कर के रोता बहुत हूं।
दूसरी उस बेवफ़ा की यादें सोने ही नही देती। 

हसीन अदा वाले 
अक्सर बेवफा होते है। 💔

मोहब्बत की बातें 💕 अब भी 
दिल में गूंजती हैं 💓।
उस बेवफा की याद आई जाती है।  

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी



मेरे हाल बताते है कहानी 
मेरी यार बेवफा निकली रानी मेरी। 

हमने उसकी मोहब्बत में उसे खुदा माना था 
पर हम भूल गए थे कि। 
खुदा किसी एक के नही होते....🌸

तुम्हारी तरह हम बेवफा😔 नहीं की 
तुम्हे भूल जायेंगे… अक्सर 
चुप रहने वाले शख्स प्यार❤️ बहुत करते है…

शायरी तो आती नही पर
बेवफाओं के किस्से बड़े सुनाता हूं। 
एक बेवफा आई थी मेरी जिंदगी में 
उसे मैं आज भी भूल नहीं पाता हूं। 

बेवफा तेरा यह ख्याल दिल से 
मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको 
भुलाया नहीं अभी.

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली


इजाज़त हो तो तेरे 
चहेरे को देख लूँ जी भर के
मुद्दतों से इन आँखों ने 
कोई बेवफा नहीं देखा ।। 💫❤️‍🩹

बेवफा लोग बढ़ रहें है 
धीरे धीरे,
एक अलग शहर इनका 
भी होना चाहिए....💔🥀

किसी को इतना मत 
चाहो कि भुला न सको, 
ज़िन्दगी, इंसान, और 
मोहब्बत तीनो बेवफा है... ✍🏻

मत डर ऐ बेवफा, ऊपर वाला 
तेरी बेवफाई का हिसाब नहीं करेगा
हम ऊपर वाले को बेवफा और तुम्हे इश्क 
की मिशाल बताकर आये है। 

एक बेवफा शख्स को पाने की कोशिश में
ज़ख्मी होती हैं वफाएं कितनी
कितना मासूम सा लगता है 
लफ्ज ए मोहब्बत
और इस लफ्ज से मिलती हैं 
सजाएं कितनी

वो रोज नहाती है 
इस उम्मीद मे
एक ना एक दिन बेवफा होने का 
दाग़ मिट जायगा...✍️😢

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी


सुबह हो गई चल उठ 
जाओ मेरे कदमों
आज फिर उस बेवफा की 
गली में हमे जाना है

बेवफाई तुमने की और तुम
हमे बेवफा कहते हो, हम बुरा क्यों माने। 
जब हमने गलती की ही नहीं तो 
हम खुद की गलती क्यों माने। 

अब तू हमें बेवफा लगती है। 
इस वजह से हमारी
रातभर ऑख अब नहीं लगती

मुझे भी शामिल करो 
गुनहगारो की महफिल में,,,
मैने भी बेवफा से दिल लगाने का गुनाह किया है। 

कहीं ज़मीं छोड़ी, 
कहीं आसमान छोड़ आया,
आज बोतल हाथ में लिए 
उस बेवफा से नाता तोड़ आया।  


आप में और मुझ में कुछ ऐसा अंतर है कि
आप सबके हो गये हैं 
बेवफा होने के बाद 
मैं किसी का हो ना पाया 
आपका होने के बाद.! 

मैंने नहीं निकाला किसी को 
अपनी ज़िंदगी से,, 
वह खुद बेवफा थी। 

अगर आपने इस लेख की बेवफा शायरी पढ़ ली है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि हम यह शायरियां आपके लिए ही लिखते हैं। जब हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को आप पढ़ते हो तो हमें भी बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। आपको इस लेख में सब से ज्यादा कौन सी बेवफा शायरी पसंद आई है आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो।