नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अंकित नागर है और आपकी ही तरह मेरा भी मोहब्बत में दिल टूटा है। जब किसी ने मेरा दिल तोड़ा तब मैंने दिल टूटने के दर्द को भुलाने के लिए शायरियां लिखना आरंभ कर दिया। इस लेख में मैने आपके लिए dil todne wali shayari, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line, बेवफा शायरी दिल टूटने वाली, दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक आदि लिखी है। आपको भी दिल टूटने व दिल तोड़ने वाली शायरी पढ़ना अच्छा लगता है तो आपको इस लेख की शायरी पसंद आने का पूरा पूरा चांस है। 

ऐसा माना जाता है कि जिंदगी में मिलने वाले सभी दर्दों में प्यार, मोहब्बत का दर्द सबसे ज्यादा होता है। आप भी प्यार मोहब्बत दिल टूटने के दर्द से गुजरे हुए शख्स हो तो आप इस लेख को बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो। 

दिल तोड़ने वाली शायरी


dil todne wali shayari



नादान सा है दिल मेरा। 
यह दिल तोड़ने वाले को आज भी चाहता है। 

जिन की ख़ातिर शहर भी छोड़ा 
आज उन्होंने हमारा दिल बुरी तरह तोड़ा। 💔

अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरे
मैं तो दिल टूटा आशिक हूं। 

dil todne wali shayari



एक अजब सा रोग है 
दिल भी उसी पर आता है जो दिल तोड़ना चाहता है। 

दिल को तोड़ना उसके लिए ज्यादा मुश्किल न हुआ।
वह बेवफा हुई और दिल अपने आप टूट गया। 

तोड़कर दिल हमारा 
वह किसी और से दिल लगा बैठे है। 
पता नहीं हमारे जीते जी हमे कैसी सजा दिए बैठे है। 


Dil todne wali shayari in Hindi


मोहब्बत भी गजब चीज है 
अक्सर मोहब्बत दिल तोड़ने वालो से ही होती हैं...

Dil todne wali shayari



आईने की हालत भी अजीब है 
दिल की तरह...
उसे भी बदल ही 
देते हैं ये लोग 
तोड़ने के बाद

मुस्कुराना मैंने उसी रात छोड़ा था,🥺.
जिस रात एक बेवफा ने मेरा दिल तोड़ा था। 

तबाही की दहलीज पर आकर खड़े है। 
दिल टूट गया हमारा पता नहीं हम जिंदा है या मरे है। 

शायर है हम, पर दिल में छुपे हैं ग़म, 
दिल टूटने के बाद ही शायरी बने है हम। 

Dil todne wali shayari



तूने मेरे दिल को मार दिया, 
हम तो मोहब्बत करते थे तुम से तुमने तो मेरे दिल को तोड़ दिया। 

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line


बड़ी देर कर दी उसने मेरा यह दिल तोड़ने में...,
न जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गए 💔

जिस इंसान से हमारा दिल का संबंध होता है,
अक्सर वह इंसान ही दिल को तोड़ता है।

Dil todne wali shayari



तुम दिल मांगो दे देंगे
लेकिन इसे तोड़ना मत। 

दिल टूट गया हमारा पर 
दिल में तेरी यादें आज भी है। 

जो दिल का हाल है,
वह तक बताने में हम बेहाल है। 

Dil todne wali shayari



कभी दर्दे दिल की कहानी लिखेंगे, 
दिल कैसे किसने तोड़ा कहानी में हम यह सब कुछ लिखेंगे। 

आज फ़िर किया दिल ने उसे याद। 
यह दिल है आज भी तोड़ने वाले को अपना समझकर याद करता है। 

Dil Todne Wali Shayari 2 line


मान बैठा हूँ अब तो 
मैं ख़ुदा उसको,
वो दिल तोड़ने वाला शख़्स मेरे दिल से अब निकलता ही नहीं।

Dil todne wali shayari



दिल मे हजारों दर्द ओ गम लिए मुस्कुराते है
तुमने दिल तोड़ दिया पर आज भी हम तुझे ही चाहते हैं। 

मैं मुस्करा कर अपने दिल पर हाथ रख देता हूँ !
आंसू आते हैं आंखों में पर उन्हें में पोंछ लेता हूं। 

टूट के चाहना और फिर टूट जाना......
यह मेरी किस्मत में लिखा था या फिर मेरे दिल की। 

Dil todne wali shayari



सोचा था हमने की जीत लेंगे दिल तुम्हारा प्यार से 
लेकिन तुमने तो दिल ही तोड़ दिया प्यार में। 

कैसे समजाऊँ इस दिल को,
मत कर उस बेवफा से मोहब्बत जिसने तोड़ा है तुझे। 


दिल टूटने वाली शायरी boy


आज फिर दिल दर्द से चिक पड़ा 
आज फिर दिल को बेवफा की याद आई है।  

Dil todne wali shayari



टूट जाए बिखर जाए या जाए मर 
फिर भी चाहेंगे हम तुझे उम्र भर। 

तुमने चाहा तो हम फिर से मिलेंगे ,
तुम छोड़कर जाना चाहो तो जा सकती हो हम तुम्हारी यादों के सहारे जी लेंगे। 


इतना कहाँ व्यस्त हो गए हो तुम,
आजकल हमारा यह दिल दुखाने भी नहीं आते।

सब कहते है मर्द रोते नही....?
लेकिन जब मर्द का दिल टूटता है तो आंसू अपने आप आ जाते हैं।

Dil todne wali shayari



हमने उस बेवफा से एक सबक यह सीखा है कि
जब जगह दिल मे 
नहीं तो जिंदगी मे 
जगह बना कर क्या करेंगे..l

शहर बेवफाओं का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां पास बुलाकर दिल तोड़ दिया जाता है। 

सांस का टूट जाना तो 
आम बात है,
जहां मोहब्बत में दिल छूट जाए मौत उसे कहते हैं !

दिल की इस तबाही का इल्ज़ाम अब हम किसे दें
जब अपना यह दिल ही अपने काबू में नहीं है। 

जो बीती है हम पर, तुम क्या सुन पाओगे..❤️
तुमने ही तो दिल तोड़ा है क्या तुम फिर से हमे सीने से लगा पाओगे। 

सुबह को शाम 
रात को दिन लिखतीं हूँ
दिल तोड़ने वाली को मैं मेरी शायरियों में बेवफा लिखता हूं। 

आज मौसम में अजीब सी बात है। 
लगता है आज बादल का भी दिल टूटा है आंसुओं की बारिश होने वाली है। 


जो शख्स एक बार हमारे इस दिल से उतर गया। 
तब दिल तो मेरा टूटा पर वह शख्स समझो मेरे लिए मर गया। 

ये दिल ही तो जानता है 
की टूटने के बाद कितना दर्द होता है। 

दर्द-ए-दिल दर्द-ए-जिगर 
दिल मे जगाया आपने.......❤️...

मुझ को मालूम है💔
इश्क में दिल टूटता है। 

दिल का हाल कुछ ऐसा है
हमारा दिल बेहाल है। 

मैंने कहा भी था, 
यहां से निकल पड़ते हैं...
ऐ दिल! आज उस बेरहम ने तुझे तोड़ ही दिया। 

कितना पागल है यह मेरा दिल कैसे समझाऊँ इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता है,
 वो तेरा होना नही चाहता। 

अब जो खोया हे ...
वो बताए केसे
दिल में दिल टूटने का जो दर्द है ...
वो दिखाए केसे। 

मोहब्बत में गया ये दिल गई इज्ज़त 
जमाना पूछता है मेरा लुटा क्या है। 
दिल टूट गया मेरा फिर भी जमाना पूछता है कि 
तू जिंदा कैसे है। 

रौशनी में कुछ कमी रह 
गई हो तो बता देना,
हमारा दिल आज भी हाजिर है 
जलने के लिए...❤️‍🔥❤️‍🔥

दर्द छुपा हो दिल में मेरे, 
पर खुशी की रंगत बिखेरता हूँ।  
लोगों को हंसाता हूं 
दुःख को अपने दिल में समेट लेता हूं। 

एक दिन शिकायतों का 
भी हक़ खो देते हैं वो लोग,
जिन्होंने दिल के साथ साथ 
उम्मीदों को भी तोड़ा हो..!💔

तुम्हारे दिल में मेरे सिवा
कोई नही है कि यारा
इस वैहेम ने काफ़ी नजदीक
से मुझे बर्बादी दिखाई है


उन्होंने दस्तक दिया था..
दोबारा से....
हमनें ही पूछ लिया 
इस बार क्या इरादा है  
दिल तो पहले ही तोड़ दिया..💔🖤
इस बार क्या कलम भी तोड़ना चाहते हो..


हमारे वादे सच्चे थे ☺️🤝,
शायद हम ही झूठे हैं 🤷‍♂️🤷‍♀️।
मेरे दिल ही तो टूटे हैं❤️‍🔥 💔,
इसका यह मतलब नहीं ❌,
हम आपसे ही रूठे हैं 😔🌧️।


दोस्तों आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है तो आपको इस लेख की शायरी पढ़ कर दिल टूटने का दर्द महसूस हुआ होगा। इस लेख की शायरी पढ़ने वालों की आंखों में आंसू तक आ जाते हैं लेकिन इस लेख की शायरी प्रेमियों को पढ़ना पसंद भी होती है। मैं यह चाहता हूं कि यह Dil Todne wali Shayari वह सब व्यक्ति पढ़े जिनका प्यार मोहब्बत में दिल टूटा है। आप मेरे इस सपने को साकार कर सकते हो अगर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो व अपने दोस्तों से बोलते हो कि वह भी आगे इस लेख को शेयर करें तो इस लेख को वह सब व्यक्ति आसानी से पढ़ सकते हैं जिनका प्यार मोहब्बत में दिल टूटा है।