दोस्तों अगर आपको भी हमारी ही तरह मोहब्बत में गम मिला है तो आपका इस Mohabbat Gam Bhari Shayari status लेख में स्वागत है। इस गम भरी मोहब्बत शायरी को हर उस शख्स को पढ़ना चाहिए जिसको मोहब्बत का गम है। अगर आपको भी मोहब्बत का गम है आप भी मोहब्बत के गम में डूबे हुए हो तो आपको इस लेख की Mohabbat Gam Shayari (मोहब्बत गम शायरी) को अवश्य ही पढ़ना चाहिए। 

इस लेख की मोहब्बत की गम भरी शायरी (Mohabbat ki Gam Bhari Shayari) आप पढ़ते हो तो आपको जरूर पसंद आएगी। मोहब्बत में जो शख्स दुःख दर्द सहता है उसे मोहब्बत में सबसे ज्यादा मोहब्बत के गम का सामना करना पड़ता है। इस लेख में आपको Mohabbat Gam Shayari 2 line in Hindi भी पढ़ने को मिलेगी जिसे आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। 

मोहब्बत की गम भरी शायरी | Mohabbat Gam Bhari Shayari

Mohabbat Gam Bhari Shayari



मेरी वाली ने फिर से किसी और से मोहब्बत कर ली
खुशी हुई जानकर कि मोहब्बत दुबारा भी हो सकती है। 

वो आज मुझे जिंदा देख कर बोली, 
तुमको बद्दुआ भी नहीं लगती क्या..?


अब हम उसके बिना भी जी लेते है 
उसकी यादों को दवा समझ कर पी लेते है।  

मोहब्बत की दर्दनाक कहानी के, 
मुस्कुराते किरदार हैं हम...!!

Mohabbat Gam Bhari Shayari



सब कहते है मर्द रोते नही....?
हम बहुत रोए है तेरे दूर जाने के बाद। 

बदनाम है काँटे की चुभ जाते हैं
वरना असली दर्द तो मोहब्बत देती हैं।

मोहब्बत को लोग खुशियों के नाम से जानते हैं,
मोहब्बत में हम ने कितना दर्द सहा है यह सिर्फ हम ही जानते हैं....

Mohabbat Gam Bhari Shayari



ना उसे पा सकता हूं,☺️
ना उसे भुला सकता हूं 😞
यह कैसी मोहब्बत है ऊपर वाले 
ना जीने देती है हमे ना ही मरने देती है। 

गलतियां जब वो अपनी छुपाने लगे। 
हमे अब वह झूठी बाते बताने लगे। 
लगता है किसी और से मोहब्बत हो गई उन्हे 
तभी तो वह धीरे धीरे हम से दूर जाने लगे। 


हे ऊपर वाले यह मोहब्बत का कैसा दर्द दे रहे हो। 
वो सो जाते हैं हमसे बात किए बगैर
हमें नींद नहीं आती उनको याद किए बगैर। 

मोहब्बत की गम भरी शायरी हिंदी में


चारों तरफ तन्हाई और अंधेरा है,
मोहब्बत का दर्द बहुत गहरा है।

Mohabbat Gam Bhari Shayari



उसे हम से मोहब्बत है
यह हमारी ग़लत-फ़हमी थी। 

वक़्त सी थी वो....
कभी मिली ही नही..🤗

मोहब्बत का दर्द भला कौन ही जान सका है 
मोहब्बत करने वाले ही मोहब्बत के दर्द को जानते है। 

मुझे किसी से शिकायत नहीं,
सिर्फ मेरे दिल के अलावा 
क्योंकि मोहब्बत करने का गुनाह तो इसी ने किया था। 

Mohabbat Gam Bhari Shayari



एक समय के बाद,
मोहब्बत पहले जैसी नहीं रहती।

दर्द दे कर दिलासे
हाय अपनी के तमाशे... 

गम भरी शायरी स्टेटस


खामोश रहने लगे हैं हम 
मोहब्बत मत करना यह सबसे कहने लगे हैं हम। 

Mohabbat Gam Bhari Shayari



सीख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे
जिस से भी करेगी बेमिसाल करेगी। 

जिंदगी में ज्यादा मोहब्बत नही करनी चाहिए। 
वरना इंसान को मोहब्बत का गम ले डूबता है। 

वादें ऐसे की जन्नत तक साथ रहेंगे। 
और वह हमारा हाथ पकड़कर चार कदम न चल सके। 

Mohabbat Gam Bhari Shayari

 

जख्म छुपाना भी एक हुनर है,
ऐसे हमने मोहब्बत में बहुत जख्म खाए है।

वो गई कुछ यूं मुझसे हाथ छुड़ाकर, 
हम आज भी गम में डूबे है आंसू छुपाकर। 

देख मोहब्बत का यह कैसा दस्तूर
तू मुझ से मैं तुझ से दूर। 

Mohabbat Gam Bhari Shayari



आज तन्हा तन्हा फिरते हैं
मोहब्बत जो कि थी हमने। 


गम भरी शायरी 2 लाइन


मोहब्बत अगर सजा है।"
लोगो को लगता है कि इस में मजा है। 

मेरी इस महोब्बत की तरह 
मेरी यह किस्मत भी धोखेबाज निकली..🥹

Mohabbat Gam Bhari Shayari



इम्प्रेशन से डिप्रेशन तक
पहुंचने का सफ़र मोहब्बत हैं। 

बदल गई तू और तेरी मोहब्बत।
अब तेरी मोहब्बत में सिर्फ हम बचा है। 

उन्हें कोई मुहब्बत को निभाना सिखाये
जिनसे हमनें यह मुहब्बत करनी सीखी है

Mohabbat Gam Bhari Shayari



किसी ने कहा था 
लत सिर्फ नशे की
लगती है, हमे तो मोहब्बत में उसकी लग गई। 

टूट तो हम तब जाते है , 
जब उन को अपने सपने में पाते है। 

प्यार मोहब्बत की गम भरी शायरी


किसी बेवफा से मोहब्बत
मौत से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं !!

Mohabbat Gam Bhari Shayari



यादें नही बिछड़ती
सिर्फ लोग बिछड़ जाया करते है 

तुम्हें कितनी ♥️मोहब्बत है 
मालूम नहीं मुझे लोग 
आज भी तेरी 💗कसम दे 
कर मना लेते है

जिंदगी का दौर यूं ही गुजर जाता 
है। मोहब्बत के आशिकों को दर्द के सिवा कुछ नहीं मिल पाता है। 


मोहब्बत को निभाने वाले ही तो नही मिलते
झूठी मोहब्बत करने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है।।

लाख चाहू की तुझे याद ना करू मगर। 
मगर सच्ची मोहब्बत की है हमने तुझसे तो तू याद आई जाती है। 


मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म, 
इसी सजा को लोग मोहब्बत कहते है…!

मलाल हमको है कि हम मना नहीं पाए ,,
आप छोड़ कर गए हम आपको रोक नहीं पाए। 


गम भरी शायरी हिंदी में


कुछ लड़के लड़कियाँ तो ऐसे है साहब 
जो मोहब्बत के गम में दिन रात डूबे रहते है। 

अब नहीं लिखा जाता मेरे से जमाने के ये गम 
सच्ची मोहब्बत में भी दर्द ए जुदाई देख 
मेरे कलम रोने लगती है। 

आदत इंसान की जिंदगी को तबाह कर देती हैं,
चाहे वो नशा हो,
या फिर चाहे किसी से बेपनाह मोहब्बत,

तुम्हारे सिवा किसी को कभी
देखा नहीं हमने,
मोहब्बत तुझसे की है तेरे अलावा किसी और को अपना माना नहीं हमने। 

परेशान कर रखा है अधूरी मोहब्बत की बातों ने,
दिन को दिल नही लगता,
और रात को आँखे नहीं लगती..🥀

गम भरी शायरी लिखी हुई


मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
हम यह कहे जा रहे है, 
एक बेवफा से मोहब्बत किए जा रहे हो…!!

कितना प्यार है तुमसे, 
तुम कभी समझ ही नहीं सके। 

एक शब्द है ( मोहब्बत )
इसे कर के देखो तुम
तड़प ना जाओ तो कहना,

उतार दिया यह मोहब्बत है का चोला 
खामखां यह मेरी लाश भरी करता। 

मान लिया हमनें की 
हम बेवफा थे‌‌ 
पर जो अपने किया‌ उसे भी 
मोहब्बत नहीं कहते 

हम तो समझे थे कि 
ज़ख़्म हैं भर जायेगा। 
अब लगता है कि यह मोहब्बत का दर्द तभी छूटेगा जब हम मर जाएंगे। 

मैं पसंद नहीं अगर
तो इतना वक्त क्यों बिताते हो,
मुझसे प्यार नहीं करते तुम तो मेरे 
इतने पास क्यों आते हो।


Sad gam shayari 


मोहब्बत मे पड़ गए हो 
और इज़्ज़त भी चाहते हो
यार तुम बड़े नादान हो ज़हर भी 
खाना है तुम्हें और तुम ज़िंदगी भी चाहते हो 💔

वो जमाना अब नहीं रहा दोस्तों जब मोहब्बत के लिए सात समुंदर पार करके भी कोई मिलने चला आता था। 

जब तक खुद पर ना गुजरे...
तब तक इंसान मोहब्बत के दर्द को नहीं समझता।  


अब उसकी तस्वीर से
 मुंह नहीं फेरते
तड़पने में माहिर हो 
चुके हैं हम..!


दोस्तो आपने इस लेख की मोहब्बत की गम भरी शायरी पढ़ ली है तो आप हमे यह जरूर बताए कि आपको इस लेख की गम भरी शायरी कैसी लगी? हमे लगता है कि आपकी पसंद और हमारी पसंद एक जैसी है। हमे भी मोहब्बत में गम मिला है और हमे भी गम भरी शायरी पढ़ना और लिखना पसंद है। हमने इस लेख में मोहब्बत गम भरी शायरी लिखी है। बहुत सी बार हम हमारे द्वारा लिखी गई गम भरी शायरी को भी पढ़ते है।