प्यार में मिलने वाले दर्द के ऊपर लिखी जाने वाली शायरियों को प्यार में दर्द भरी शायरी कहते है। प्यार में दर्द भरी शायरी को प्यार में दर्द सहने वाले पढ़ते है। जिस भी प्रेमी ने प्यार में दर्द सहा है जिसे भी प्यार में दर्द मिला है वह अपने के लिए प्यार में दर्द भरी शायरी खोजता है। इस लेख में मैने Pyar me dard bhari shayari 2 line in hindi लिखी है। मुझे भी आपकी ही तरह प्यार में बहुत ज्यादा दर्द दुःख मिला है। इसी दर्द को मैने शायरी के जरिए आप तक पहुंचाते का प्रयास किया है। आप भी इस लेख को पढ़कर अपने प्यार के दर्द को महसूस कर सको।
प्यार दुनिया की एक ऐसी चीज है जो कि इंसान को खुशियां देता है तो इंसान को दुख दर्द भी देता है। इंसान जिस शख्स से प्यार करता है अगर वह शख्स उस इंसान को छोड़कर चला जाता है तो इंसान की जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नहीं बचता है। आपको इस लेख में प्यार दर्द शायरी के साथ साथ दुःख दर्द भरी शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी आदि पढ़ने को मिलेगी जिन्हें आप बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Pyar me dard bhari shayari
वह बहुत खुश है पर शायद हम से नहीं
किसी और से खुश है।
जिनके इंतजार मैं मेरी आंखे तरसती रही
वह अपनी जिंदगी बड़ी हसी खुशी से जीती रही।
अच्छा होता हम मिले न होते कभी
तो तुम से मोहब्बत ही नहीं होती।
मुझे रिप्लाई देने में जो बहुत वक्त
लगाने लगे हो, लगता है कि,
मेरे से मन भर गया अब किसी
और को चाहने लगे हो।
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
मेरी इश्क की कहानी दर्द भरी है।
चले जाओगे जब मुझे छोड़ कर तुम,
तुम्हारे जाने के बाद, क्या पता हम यह दुनिया ही छोड़ दे।
कितना अजीब था हमारा इश्क।
हमे बेपनाह था और उन्हें तिनका भर भी नहीं।
लोट के फ़िर से आये हो
तुम तो चले गए थे ना,
दिल तो तोड़ दिया तुमने
अब क्या तोड़ने का इरादा है।
उसके साथ नहीं तो
उसकी यादों के साथ हम जिंदगी बीता लेंगे।
इस मतलबी दुनिया में , बस लोग अपना होने का ढोंग रचते है।।
साथ कोई नही निभाता।।
अंधेरा तो हुआ मगर रात नहीं मानी
तेरे जाने के बाद मैने किसी की बात नहीं मानी।
महोब्बत और हमसे खैर छोड़ो
यह बताओ नफरत कितनी करते हो।
तुम शुक्र करो की हम दर्द को सिर्फ सहते है लिखते नहीं वरना
पढ़ने वालों के आंसुओं से बाढ़ आ गई होती।
मैं वहां जाकर तुम्हें मांग लू।
जहां मेरी किस्मत लिखी गई हो।
ज़ख्म आज भी ताजा है
मेरा पहला प्यार था वह।
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
शायद हमारे दर्द
बढ़ते जा रहे है कभी तो लिखने के अल्फ़ाज़ बढ़ते जा रहे है।
मेरी इन आँखों में झाँक के तो देख पगली
कितना दर्द है इन में तेरे दूर जाने का।
जब से हुआ हूं मैं तुम से जुदा
क्या बीती है मुझ पर यह जानता है केवल मेरा खुदा।
तेरे बिना ये हमारा दिल 💔 हर पल खाली-खाली लगता है 😔।
अंधेरा मेरी जिंदगी में
लाना चाहते हो
आप मुझे रुलाना चाहते हो।
जब भी आया तुझे भूल
जाने का खयाल।
तो दिल ने हमे रुक जाने की धमकी दे दी।
ख़ुश रहने के लिए...
प्यार मोहब्बत से दूर रहना अच्छा निर्णय हो सकता है।
वह शख्स भी तूफान जैसा था
आया थोड़ी देर के लिए ही, लेकिन हमें बर्बाद करके चला गया।
हमसे पूछा उसने,
हमारे जाने के बाद तुम्हारा क्या होगा
हमने भी कह दिया जो बिन पानी के मछली को होता है।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
कहाँ तलाश करोगे तुम मेरे जैसा इंसान,
जो तुझ से जुदा होने के बाद भी तुझ से ही मोहब्बत करे।
काश तुझे प्यार हो मुझ से
मेरी तरह ,और मैं तुझे नज़र अन्दाज़
कर दू तेरी तरह .!🥺💔
किसी पर इतना गौर ना करो
की वो आप को ignore करने लगे।
चलते हैं फिर मिलेंगे,
याद रखिएगा अपनी दुआओ में।
“ना अपनों ने साथ दिया,
ना उसने इंतज़ार किया,
एक हम ही थे की हम ने उससे
सच्चा प्यार किया।
पता नही कैसे उसने👰मुझे छोड दिया ???
लड़किया ☞ 🙆 तो किसी के दो पैसे भी नही छोडती है 🤔 … ।।
हम पागलों जैसे हाल बना रहे हैं।
आज भी उनके वापस लौट आने के सपने जो सजा रहे है।
छोड़ के गया हुआ शख्स वापस नहीं आता यह दिल को नहीं समझा पा रहे है।
दुःख दर्द भरी शायरी
हंसकर भूल जाता हूं सारी बातें..
लेकिन तेरा दिया दर्द भूल नहीं पा रहा हूं।
जितने भी आशिक है सबका कटेगा।
तुम कितना भी सच्चा प्यार कर लो
तुम्हारा महबूब किसी और से भी पटेगा।
पहली बार बदला था खुद को
किसी के लिए.....
पर वो शख्स ही बदल गया
किसी और के लिए.......¡! 💔🥹
मुझे नींद नही आयेगी
सुला पाओगे क्या...?
मेरे दर्द की दवा हो तुम
मुझसे मिलने आओगे क्या?
कैसे लिखें उदास दिल के अफसाने,,
हम तो उससे दूर होकर उदास है
अब उसकी खुदा जाने।💔
सुनी हमारी ना एक, हजारों अपनी सुना गए
बेवफा वह निकले और हमें बेवफा बता गए।
सबसे दर्द भरी शायरी
भूलेंगे नही हम उन लोगों को...
जिन्होंने हमे प्यार में धोखा दिया है।
हसके छोडऩा पड़ा उसको .....
जो हसने की वज़ह था ....!!
उसके साथ बिताई वो खूबसूरत शाम
मुझे आज भी याद आती है।
मेरे इश्क ने फिर किसी से इश्क किया है।
खुशी भी हूं और दुःखी भी हूं।
फिर से उस बेवफा को इश्क के नाम पर खिलौना मिल गया है।
क्या बताये दर्द कितना गहरा है?
सच्चा प्यार था इस लिए दर्द गहरा है।
गहरे दर्द में भी हमारा हंसता हुआ चेहरा है।
ज़िंदगी को सालों से नहीं
मैं लम्हों से जीता हूँ,
मोहब्बत में तेरे द्वारा लिया दर्द भी
बड़े स्वाद से पीता हूं।
आपसे हमे प्यार की उम्मीद भी नही है
हम जानते है आपका
दिलों से खेलने का धंधा है।
बरसों बाद देखा मैंने उसको हुई आंखे नम .....
फ़िर वही गम...
फिर वही हम.......
उजड़ जाते हैं वो लोग,
जो किसी से सच्चा प्यार करते है।
दिल दुखाना अच्छा नहीं लगता
इश्क़ करने वाले को सताना अच्छा नहीं लगता।
एक बात आप लोगों को बता दे कि हम जो भी शायरियां लिखने हैं उनमें बड़ी मेहनत लगती हैं। इस पोस्ट की प्यार में दर्द भरी शायरियां भी लिखने में हमने बहुत ज्यादा मेहनत की है अगर आप लोगों को वाकई में लगता है कि इस पोस्ट की शायरियां बहुत ज्यादा अच्छी हैं। आप लोगों को लगता है कि इस लेख की शायरियां आपके दोस्तों को भी पढ़नी चाहिए तो आप इस लेख कि प्यार में दर्द भरी शायरी अपने दोस्तों को भेज सकते हो आप इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।
यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ