बहुत सी बार हमारा मूड Sad हो जाता है। यह Sad 😭 होने को हम अपनी भाषा में उदास होना कहते है। उदासी के बहुत से कारण हो सकते है लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा उदास होने का कारण प्यार, मोहब्बत, इश्क ही है। उदास होने का कारण अपनों से नाराजगी भी हो सकती है। बहुत सी बार हम उदासी में अकेलापन महसूस करते है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो आपका हमारे इस punnushayari.in मंच के इस Sad Shayari status लेख में स्वागत है।
अगर आप भी अपने आप को उदास महसूस कर रहे हो तो आप अपना बिना समय गवाएं हमारे इस बेहतरीन सैड शायरी हिंदी स्टेटस लेख को पढ़ना आरंभ कर सकते हो। कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम उदास तो होते हैं लेकिन हमें पता ही नहीं चलता है कि हमारी उदासी का कारण क्या है। आप अगर इस लेख को पढ़ लेते हो तो आपको आपकी उदासी का कारण जरूर मिल जाएगा। इस लेख में आपको Sad Shayari Hindi, Sad Shayari status 2 line आदि पढ़ने को मिल जाएगी।
Sad Shayari in Hindi
खुद की तलाश में हूं,
जो कहीं दिखूं तो बताना।
बनाकर कुछ लोग अपना,
फिर पराया कह देते है।
करीबी और गरीबी
दोनों रुलाया ही करती है साहब😕
तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी।
जैसे गुजरी थी फिचली रात भी।
Sad shayari💔💔
उस शख्स को मैं खो रहा हूं रोज थोड़ा थोड़ा
जिस शख्स को अपना बनाने में ज़माने लगे मुझे...
शुरुआत में तो खामोशी भी समझने वाले लोग,
अंत मे तो चीखें भी अनसुनी सी कर देते हैं...💔
वही छीन लेते है मुस्कान चेहरे की,
जिसे बता दिया जाए की मुस्कान
की वजह तुम हो।
हारे हुए इंसान को, अपनी जिंदगी में
जीत की नहीं....
सुकून की तलाश होती है...!!🥀
सारे जमाने मैं बट गया वक्त उनका....
हमारे हिस्से में तो
सिर्फ बहाने आए।
Sad shayari😭 life 2 line
नहीं थामे जाते मुझसे नए हाथ..
मैं अकेला रहना अब पसंद करने लगा हूं। 😞
कहने को ही मैं अकेला हूँ,
पर मेरे साथ उसकी यादें रहती है।
हर रिश्ते को लोग मज़ाक
बना के रख दिया है।
मुझसे भी किसी शख्स ने मतलब निकल जाने के बाद तुम कौन हो यह कह दिया।
Sad Shayari in Hindi for Life
फितरत किसी की यूँ ना आजमाया कर
हर बार मुझे तुम बुरा न बताया कर।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
फिर तुम उदास क्यों रहते हो।
मैं बुरा हु मुझसे दूर रहो
कुछ मत कहो दूर रहो।
Sad Shayari in Hindi 2 Line
कभी कभी सच इसलिए भी खामोश हो जाता है,
क्योंकि लोगों को झूठ सुनना ज्यादा पसंद होता है।
सूरज से ज़ंग ज़ितने निकले थे हम
यह भूल गए थे कि वह सूरज है।
जला कर रख देगा।
वो ज़िन्दगी से मेरी, रंग छीनने वाली
सुना है जनाब, पुन्नू आजकल रंगोलियां बनाती है!
तुम्हारी कुछ बाते रुला देती है।
दर्द देती है और आखों से आसू ला देती है।
💔
वो तो होकर ही रहता है जनाब
जो किस्मत में लिखा होता है।
ना कोई हसरत हैं
ना किसी से नफरत हैं,
जो मिला है हमे उस में खुश रहना ही है हमारी फितरत
Sad shayari😭 life boy
एक सवेरा था,
जब हँसकर उठते थे हम..!!
और अब कई बार,
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है...!!!
यूँ तो मैं ज्यादा बोलता नहीं हूँ।
लेकिन फिर भी मेरी बातें लोगों को कड़वी लगती हैं।
क्योंकि मैं सच जो बोलता हूं।
बार बार आईना पोंछा मगर,
हर तसवीर धुंधली थी,
न जाने आईने पर औस थी या,
हमारी आँखें गीली थीं।
हस्ते हुए
चेहरों को
गमो से
आजाद ना समझो,
मुस्कुराहट
की पनाहो में
हजारों दर्द होते है।
अगर आप भी एक उदास शख्स हो तो मुझे आशा है कि आपको यह Sad Shayari संग्रह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा। हमारा यह 100 से भी ज्यादा Sad 😢 Shayari संग्रह आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हो जो कि Sad Shayari पढ़ने के शौकीन है।
अगर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो हमें भी यह Sad Shayari लिखने का मोटिवेशन मिलता है हमारी जो शायरी लिखने वाली टीम है वह कड़ी मेहनत करके आप लोगों के लिए शायरियां लिखती हैं। आप इस punnushayari.in मंच में अन्य उदास शायरी लेख भी पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ