दोस्तों अगर आप भी गणपति बप्पा मोरया यानी कि गणेश जी पर शायरी पढ़ना चाहते हो तो आप सभी का इस लेख में तहे दिल से स्वागत है। इस लेख में हमने बहुत अच्छी Ganesh ji Shayari लिखी है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि सब भी कोई मांगलिक कार्यक्रम किया जाता है तो सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती है। अगर आप भी गणेश जी को बहुत ज्यादा मानते हो तो आपको इस लेख की Bhagwan Ganesh ji Shayari status बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
हम अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस तो सभी लगाते हैं जब गणेश जी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने की बात आती है तो सभी अच्छे गणेश जी शायरी को खोजते हैं। इसी अच्छी शायरी के लिए हमने यह लेख लिखा है।
मुझे ऐसा लगता है कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख इस दुनिया का सबसे अच्छी गणेश जी शायरी संग्रह लेख होने वाला है। इस गणेश जी शायरी संग्रह में आपको 120 से ज्यादा गणेश जी शायरी पढ़ने को मिलेगी।
Ganesh ji Shayari | गणेश जी शायरी
तेरी हर बात का जवाब यही है,,
गणेश जी ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है।
गणेश जी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
अगर सारा जहां दीवाना मेरा होता
तब भी मैं गणेश जी आपका भक्त ही होता।
इस जिन्दगी में, गणेश जी के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..
गणेश जी आपकी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
गणेश जी मैं आपकी भक्ति में बहेकता
चला गया।
आये हैं कुछ माँगने गणेश जी
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे - हमसे जुड़े हैं ..
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो गणेश जी के चरण में...
गणेश जी की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
गणेश जी को ही जिंदगी मान लिया है मेने।
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
गणेश जी के दर्शन से हो❤️।
Ganesh ji Shayari in hindi
यह सब गणेश जी की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे'असर हैं..
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका गणेश जी पर विश्वास होता है..🤗
धोखे की दुनिया से बहुत दूर हु
गणेश जी के बहुत करीब हूं मैं।
मेरे गणेश जी ने चिंता दी है
तो दूर भी वही करेंगे🥹
सकून मिलता है
जब गणेश जी की भक्ति में खो जाता हुं।
बहुत अंदर तक टूट चुके है
गणेश जी
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
खुशियां देती है मुझे गणेश जी की भक्ति।
वरना हम भी कभी
अधूरी मोहब्बत के
दर्द से जूझ रहे थे।
रग-रग में बसा बस गणेश जी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं...
Ganesh ji shayari 2 line
जिंदगी में मुझे कुछ नहीं चहिए
सिवाय श्री गणेश जी के ।
मेरा अंधेरा भी आप,
मेरा सवेरा भी आप
हे गणेश जी आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
मुझे नही पता मैं कैसा लिखता हु।
सब गणेश जी की कृपा है मैं तो सिर्फ महादेव, महादेव लिखता हु।
माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे गणेश जी को है।
कुछ तो 'उड़ लेंगे'
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था गणेश जी की भक्ति पर...
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले गणेश जी पर भरोसा रखो
हे गणेश जी,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है सुबह ,
दोपहर और शाम
तेरे मन में है गणेश जी
तेरे तन में है गणेश जी
सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर तुम मत रूठना मेरे गणेश जी।
Ganesh ji shayari hindi 2 line
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो गणेश जी की भक्ति ही काफी है।
बिना गणेश जी की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।
छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो गणेश जी की भक्ति करो।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े
तो चले आना गणेश जी के दर पर
Ganesh ji shayari status
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे गणेश जी
मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो गणेश जी।
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
कृष्ण कहूं या गणेश जी, बात तो एक ही हैं।
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
गणेश जी मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
यकीन करो, जब गणेश जी देंगे
तो बेहतर नही, बेहतरीन देंगे...
लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज गणेश जी का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।
मिलता है जमाने से दुःख
पर सुकून आप हो गणेश जी।
"गणेश जी की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
Ganesh shayari 2 line
हजारों रंग हैं इस दुनिया में.....,
पर हमे तो सिर्फ गणेश जी के रंग में रंगना है।
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
गणेश जी आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
गणेश जी तुम्हारे बिना अधूरे हर दिन और रात लगते हैं
तुम्हारी भक्ति से ही सुनहरे
जिंदगी के हालात लगते हैं
सुनो गणेश जी....
आपके मिलने से कुछ
ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी...
गणेश जी से कुछ मांगना हैं
तो बस उन को ही मांग लो
क्योंकि अगर गणेश जी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं...
बात अगर सुकून की करूं तो
गणेश जी का नाम ही काफी है !
सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां गणेश जी मिले...
गणेश जी आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं
सिर्फ आपकी ही बाते।
मेरे गणेश जी, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती...
हमारे बहुत करीब है वो,
जिसे लोग गणेश जी बालते है..🤗
जय श्री गणेश शायरी
मेरे जिस्म जान मे सिर्फ गणेश जी नाम बस तुमहारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह अहसास भी तुम्हारा है...!!
आदत है, लत है, या फिर खुमारी हैं....!!
रोज एक बार गणेश जी जी की तस्वीर देखने की बीमारी है....!!
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की
तरफ़ नहीं देखा
हमने जब भी देखा गणेश जी की तरफ देखा।
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई।
यह भी पढ़े :-
दोस्तों अगर आपने हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई यह गणेश जी बेहतरीन शायरियां पढ़ ली है तो आपका हम धन्यवाद करते हैं। हम जो भी शायरियां लिखने हैं वह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है और मैं आपसे आशा करता हूं कि आपको भी हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की Ganesh ji Shayari पसंद आई होगी। दोस्तों आपको इस पोस्ट की गणेश जी शायरी पसंद आई है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको भी गणेश जी शायरी लिखना आता है तो आप उसे कमेंट में लिख सकते हो अगर आपके द्वारा लिखी गई शायरी हमें पसंद आती है तो हम उसे इस लेख में सम्मिलित करने का बिल्कुल प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ