नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है punnushayari.in मंच में। अगर आपको भी आपकी जिंदगी में जिंदगी के द्वारा बहुत दर्द दिया गया है आपने भी अपनी जिंदगी में बहुत दर्द सहा है तो आपका इस लेख में दिल से स्वागत है। इस लेख में हमने आपके लिए जिंदगी की दर्द भरी शायरी लिखी है। 

जिंदगी के ऊपर एक कहावत बहुत सही कही गई है कि यह जिंदगी है जनाब हर सच्चे इंसान को रुलाती है जो कि दिल से अच्छा होता है। अगर आपने भी हमारी ही तरह जिंदगी में दर्द सहे है तो आपको इस लेख की जिंदगी की दर्द भरी शायरी को अवश्य पढ़नी चाहिए। 

जिंदगी के दिए दर्द को आप इन शायरियों के द्वारा महसूस कर सकते हो। हमने भी अपनी जिंदगी में दर्द सहा है और इस दर्द के अनुभव से हमने इस लेख में 200 से भी ज्यादा जिंदगी की दर्द भरी शायरी (Zindagi ki Dard Bhari Shayari) लिखी है। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी | Zindagi ki Dard Bhari Shayari

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



वह जो हम किताबों में पढ़ा करते थे
उदास कहानियाँ वह आज
हमारी ही ज़िन्दगी की कहानी सी लगती हैं....!!!


दर्द ही दर्द है इस दिल में
और लोग हमसे कहते हैं कि तुम मुस्कुराते क्यों नहीं। 



खुद की अच्छाई पर क्या गुरुर करूं,
आज का जमाना अच्छे लोगों का नहीं है। 

कुछ मन्नते पूरी होने तक 
वफादार ही रहना ऐ जिंदगी,

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



जिंदगी में दर्द हम सहते रहे, 
जो मिला था प्यार हमे वह हम खोते रहे। 

ज़िंदगी के एक बहुत ही बुरे दौर से...
मुस्कुराते हुए गुज़र रहा हूँ मैं...!!

Sad zindagi shayari


ये जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है। 
यूंही नहीं हमारी इन आंखों में नमी रहती है। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



जिंदगी ने मुझे हर एक कदम पे 
रुलाया है। 

ज़िंदगी के अरमान सूखे पड़े है...!
लगता है हमारी जिंदगी हमसे रूठी खड़ी है। 

ये जिंदगी बड़ी हसीन होगी। 
यह सिर्फ हमारा वहम था। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



उड़ रही हैं पल पल 
जिंदगी रेत सी 
और जिंदगी में दर्द समुद्र से बड़े है। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line


रहुं आबाद या बरबाद हो जाऊं मैं 
इस जिंदगी से मुझे बहुत शिकायत है। 

जिंदगी में कुछ रास्ते तो सब्र के होते हैं, 
और कुछ रास्ते सबक के..🤗

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



ज़िंदगी से हमे 
शिकायत नहीं रही अब,

शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
लेकिन हमें सभी से कुछ ज्यादा ही है। 

जिंदगी जब हमारी मायूस होती है,
तभी ज्यादा महसूस होती है..🤗

जिंदगी की दर्द भरी शायरी copy paste

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



कुछ ऐसे हादसे भी होते है इस जिंदगी में जनाब 
कि इंसान बच तो जाता है मगर वह जिंदा नहीं रहता

इस जिंदगी ने मुझे इतना ज्यादा शांत बना
दिया है कि अब मैं सिर्फ सुनना चाहता हूं। 

सभी के इतने असली चेहरे भी न दिखा ऐं जिंदगी...
कुछ लोगों की हम दिल से इज्जत करते हैं...!

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



ये जिंदगी है जनाब,
बाप नही है जो हर चीज़ संभाल ले..🤗

हमारी यह जिंदगी भी ख़त्म हो चुकी है......
हमे मौत भी नसीब नहीं हुई .....!!

जिंदगी की दर्द भरी शायरी फोटो


कुछ लोग ऐसे भी मिले जिंदगी में,
जिंदगी भर का दर्द एक साथ दे गए। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



सारे के सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते जनाब,
कुछ सबक़ हमे ज़िंदगी भी सिखाती है!

जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
इस जिंदगी और ख्वाब में फर्क ही क्या रह जाएगा..🤗

चाहने वाले तो बहुत मिलेंगे तुम्हें , 
मगर जिसको तुम चाहोगे वह नहीं मिलेगी तुम्हे जिंदगी में। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी hindi

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



एक हादसा किसी की 
जिंदगी बदल देता है,
कुछ ऐसा ही हादसा हमारी जिंदगी में भी हुआ है। 

तुझे जिंदगी का नाम यूँही थोड़ी दिया है। 
वाकई बहुत दर्द दिया है तूने मुझे....!!

खामोश जुबान, उदास दिल
और सोए हुए नसीब 
ऐ जिंदगी... तेरे तोहफो पर 
आह करे या वाह 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी status

जिंदगी की दर्द भरी शायरी



कुछ फीलिंग्स ऐसी होती है जो ज़िंदगी भर साथ रहती हें
चाहे वो व्यक्ति साथ रहे या ना रहे....

इस जिंदगी के सफर मैं 
हमने बहुत दर्द सहे🥲💔

तुझे जिंदगी का नाम
 यूँही थोड़ी दिया है 
तूने भी जिंदगी जितना दर्द जो दिया है। 

इतना ज्यादा भी बुरा ना कर मेरे साथ ए बेरहम जिंदगी कहां मैं तेरी इस दुनिया में बार-बार आऊंगा। 

छोटी सी जिंदगी है जनाब इसे हंस कर जियो ..
लोटकर सिर्फ यादें ही आती है वक्त नहीं ... 

Sad shayari sad shayari जिंदगी की दर्द भरी शायरी


मेरी शहद सी जिंदगी को
 करेला कर दिया,
एक शख्स ने मेरी जिंदगी को इतना बदल दिया। 

यूँ तो सिखाने को, 
ये जालिम जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है। 
लेकिन सुकून से नहीं, हमेशा दर्द देकर ही सिखाती है। 

लगता है जिंदगी का 
आखिरी मोड़ आ गया है.🥀
अब जिंदगी में दर्द और बढ़ गया है। 

ज़िंदगी की भीड़ में 
कुछ तो खो गया है
बदले में दुःख दर्द मिल गया है। 


जिंदगी की दर्द भरी शायरी 4 line


ना चाहते हुए भी...
बिखर गई मेरी यह जिंदगी.. क्यों कि 
मेरे समेटने की एक हद थी...❤️‍🔥🥹

जो कभी हमारी जिंदगी थी 
हमारी मौत की वजह भी 
उसी को बना दिया। 🥺🥺

ये जिंदगी है जनाब,
बाप नही जो हर 
चीज़ संभाल ले..🤗

जब उम्र ढल जायेगी ना 
तब समझ में आएगा,
की छोटी सी जिंदगी थी,
जीनी थी पर रह गई..🤗

यह जिंदगी है जनाब
जिंदगी में कुछ रास्ते 
सब्र के होते हैं, और 
कुछ सबक के..🤗

मौका मिलने पर
 पलट देती है बाज़ी,
यह जिंदगी किसी की 
वफादार नहीं होती।

Sad जिंदगी की दर्द भरी शायरी


यह जिंदगी है जनाब
यहां ज़िंदगी में बार बार 
सहारा नहीं मिलता,
बार बार कोई प्यार से 
प्यारा नहीं मिलता। 

मौत से मैं अभी रूबरू होकर आया हूं,
मैं अपनी जिंदगी को 
ठोकर लगा कर आया हूं। 

Ek और साल बीत gya मुझे दुख के sath छोड़कर...
जिंदगी में दुख कितना ज्यादा है कि मैं उसका हिसाब भी नहीं लगा सकता। 

बहुत जरूरी है हमारी इस जिंदगी में अकेलापन भी,
क्योंकि यही वो वक्त होता है 
जहां हमारी मुलाक़ात खुद से हो पाती है…!

दुख, तकलीफ़, परेशानियां, उम्मीदें 
एक दिन सब खत्म हो जाएंगी,
जब मौत सामने आ जाएगी। 


सुनो ...
वो लोग जो हमारी जिंदगी में
साथ नही रह पाते ...
उनकी यादें हमारी जिंदगी को झंड कर देती है। 

यह भी पढ़े :-


Punnushayari.in मंच में लिखी गई 200 से भी ज्यादा जिंदगी की दर्द भरी शायरी अगर आपने पढ़ ली है तो आपको इस लेख की शायरी अवश्य पसंद आई होगी। आपको इन शायरियों में जिंदगी का दर्द महसूस करने को मिला है तो आप इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। अपनी जिंदगी के दर्द को दिखाने के लिए आप इस पोस्ट की जिंदगी के दर्द भरी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो।