नमस्कार दोस्तों अगर आप भी द्वारकाधीश के भक्त हो और आप भी पढ़ना चाहते हो द्वारकाधीश की शायरी (Dwarkadhish Shayari) तो आप एक सही लेख में आए हो इस लेख में हमने द्वारकाधीश की बहुत ही अच्छी शायरी लिखी है जो कि हर उस इंसान को पढ़नी चाहिए जो द्वारकाधीश का बहुत बड़ा भक्त है।

द्वारकाधीश के भक्त द्वारकाधीश की शायरी (Dwarkadhish Shayari Status Quotes) को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाने के लिए खोजते हैं। इस लेख में हमने द्वारकाधीश शायरी फोटो भी आपके साथ शेयर किए हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो। आप हमारे द्वारा लिखे गए इस द्वारकाधीश शायरी लेख को पढ़ते हो तो द्वारकाधीश आपकी हर मनोकामना पूर्ण अवश्य करेंगे। 

द्वारकाधीश जी शायरी

Jay Dwarkadhish Shayari



द्वारकाधीश की माया अनोखी, 
जग सारा है जिनका खेल,
उनके बिना अधूरा जीवन, 
उनकी भक्ति में ही सब मेल।

द्वारकाधीश की ममता, 
सबके दिल को छू जाए,
उनके संग बिताए पल, 
जीवन को रंगीन बनाए।

भक्ति में डूबे, हम हर पल द्वारकाधीश तुझको याद करें,
तेरे चरणों में, द्वारकाधीश, हम अपना जीवन साकार करें।

Jay Dwarkadhish Shayari



खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं
 द्वारकाधीश तेरी ही भक्ति में !

जय श्री द्वारकाधीश जी शायरी


हे मेरे द्वारकाधीश तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।

मन की आँखों को जब द्वारकाधीश तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय द्वारकाधीश त्यौहार हो जाता है.!!

Jay Dwarkadhish Shayari



साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे द्वारकाधीश पर था।

मन में बसा है द्वारकाधीश का नाम, दिल में उनकी छवि,
पुकारते हैं हम उन्हें, 
प्रेम से सुनते हैं वही।

Dwarkadhish Shayari 


रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया द्वारकाधीश तेरा दरबार।

Jay Dwarkadhish Shayari



भक्ति में द्वारकाधीश तेरे रम जाएं, जीवन का हर पल,
द्वारकाधीश की कृपा से, हो जाए सब सफल।

जब भी कोई पूछता है हमसे, आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है द्वारकाधीश कि भक्ति में।

संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो, द्वारकाधीश नाम लिया करो।

Jay Dwarkadhish Shayari 

Jay Dwarkadhish Shayari



ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे द्वारकाधीश कि भक्ति से नाता जोड़ो।

झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे श्री द्वारकाधीश का हूं में दिवाना..!!

द्वारकाधीश की मोहक मुस्कान, 
सबके दिल को भाए,
उनके चेहरे की चमक से, 
हर दिशा रौशन हो जाए।

Jay Dwarkadhish Shayari



फिक्र मत करो जिस
द्वारकाधीश ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे द्वारकाधीश मुझे तुझ पर विश्वास है।



देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे द्वारकाधीश के 
दर्शन का यही कमाल है। 

द्वारकाधीश को समझने की कोशिश ना करो। 
अगर करनी ही है तो द्वारकाधीश की भक्ति करो। 

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे द्वारकाधीश का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो द्वारकाधीश 

द्वारकाधीश जी की शायरी


द्वारकाधीश की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

सुकून भी तुममें ही है मेरे द्वारकाधीश।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे द्वारकाधीश।

माँ का हाथ और द्वारकाधीश 
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास है।

किसी के पास ego है 
किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा द्वारकाधीश है 
वो भी बड़ा cute हैं

आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे द्वारकाधीश पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।

द्वारकाधीश शायरी हिंदी


द्वारकाधीश तेरी बंसी में कोई बात है,
जो मीरा है तेरी दीवानी और…
राधा भी तेरे साथ है।

द्वारकाधीश की बांसुरी की धुन, 
बसी है दिल के तारों में,
सुनकर उसकी मीठी धुन, 
खो जाते हैं सारे संसारों में।

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे द्वारकाधीश मेरी जिंदगी के हर पल में तू।

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर द्वारकाधीश जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री द्वारकाधीश ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।

ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर द्वारकाधीश का नाम लेते ही
सब चले जाते है।

Dwarkadhish Shayari hindi attitude

 

कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “द्वारकाधीश” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता

द्वारकाधीश की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की 
भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे संवारे,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…

Dwarkadhish Shayari Hindi text


मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे द्वारकाधीश बस तुम्हरा ही नाम।


मोर मुकुट सिर पर सजता, 
द्वारकाधीश की सुंदरता न्यारी,
उनके दर्शन से ही होती, 
हर मन की मुराद सारी।

शरण में द्वारकाधीश तेरी हम आए, 
जीवन के सब दुख भुलाए,
द्वारकाधीश तेरे चरणों में बसी, 
हम सबकी हर मुराद पाए।

दोस्तों हम सब जानते हैं कि श्री कृष्ण भगवान को ही द्वारकाधीश कहा जाता है आप इस लेख को श्री कृष्णा शायरी समझ कर भी पढ़ सकते हो। यह द्वारकाधीश शायरी लेख श्री कृष्ण भगवान (द्वारकाधीश) जी के भक्तों को पढ़ना चाहिए। हम आपसे विनती करते हैं कि आप इस लेख को उन सभी द्वारकाधीश जी के भक्तों के साथ शेयर करो जिन्हें द्वारकाधीश जी की शायरी पढ़ना पसंद है।