Punnushayari.in मंच में हम आपका स्वागत करते है। इस लेख में हमने खासतौर से आपके लिए केदारनाथ महादेव शायरी लिखी है। आप भी अगर केदारनाथ महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं तो आप एक सही लेख में आए हो। इस लेख में आपको केदारनाथ महादेव की सबसे बेहतरीन Kedarnath Mahadev Shayari, Kedarnath Shayari 2 line पढ़ने को मिलेगी।
इस लेख में हमने आपके साथ Kedarnath Mahadev Shayari Status भी शेयर किए है जिन्हें आप अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। आप इस केदारनाथ शायरी लेख में आई गए है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। आप इस लेख की शायरी को अभी पढ़ना आरंभ कर सकते हो।
केदारनाथ महादेव शायरी
केदारनाथ महादेव की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की
भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे संवारे,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे केदारनाथ महादेव बस तुम्हरा ही नाम।
शरण में केदारनाथ महादेव तेरी हम आए,
जीवन के सब दुख भुलाए,
केदारनाथ महादेव तेरे चरणों में बसी,
हम सबकी हर मुराद पाए।
केदारनाथ महादेव की माया अनोखी,
जग सारा है जिनका खेल,
उनके बिना अधूरा जीवन,
उनकी भक्ति में ही सब मेल।
केदारनाथ महादेव की ममता,
सबके दिल को छू जाए,
उनके संग बिताए पल,
जीवन को रंगीन बनाए।
भक्ति में डूबे, हम हर पल केदारनाथ महादेव तुझको याद करें,
तेरे चरणों में, केदारनाथ महादेव, हम अपना जीवन साकार करें।
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं
केदारनाथ महादेव तेरी ही भक्ति में !
Kedarnath Mahadev Shayari Status
हे मेरे केदारनाथ महादेव तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।
मन की आँखों को जब केदारनाथ महादेव तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय केदारनाथ महादेव त्यौहार हो जाता है.!!
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे केदारनाथ महादेव पर था।
मन में बसा है केदारनाथ महादेव का नाम, दिल में उनकी छवि,
पुकारते हैं हम उन्हें,
प्रेम से सुनते हैं वही।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया केदारनाथ महादेव तेरा दरबार।
भक्ति में केदारनाथ महादेव तेरे रम जाएं, जीवन का हर पल,
केदारनाथ महादेव की कृपा से, हो जाए सब सफल।
जब भी कोई पूछता है हमसे, आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है केदारनाथ महादेव कि भक्ति में।
संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो, केदारनाथ महादेव नाम लिया करो।
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे केदारनाथ महादेव कि भक्ति से नाता जोड़ो।
झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे श्री केदारनाथ महादेव का हूं में दिवाना..!!
केदारनाथ महादेव की मोहक मुस्कान,
सबके दिल को भाए,
उनके चेहरे की चमक से,
हर दिशा रौशन हो जाए।
फिक्र मत करो जिस
केदारनाथ महादेव ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
Kedarnath Shayari 2 line
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे केदारनाथ महादेव मुझे तुझ पर विश्वास है।
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे केदारनाथ महादेव के
दर्शन का यही कमाल है।
केदारनाथ महादेव को समझने की कोशिश ना करो।
अगर करनी ही है तो केदारनाथ महादेव की भक्ति करो।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे केदारनाथ महादेव का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो केदारनाथ महादेव
केदारनाथ महादेव की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
सुकून भी तुममें ही है मेरे केदारनाथ महादेव।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे केदारनाथ महादेव।
माँ का हाथ और केदारनाथ महादेव
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास है।
किसी के पास ego है
किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा केदारनाथ महादेव है
वो भी बड़ा cute हैं
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे केदारनाथ महादेव पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
केदारनाथ शायरी
मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे केदारनाथ महादेव मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर केदारनाथ महादेव जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।
वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री केदारनाथ महादेव ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर केदारनाथ महादेव का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “केदारनाथ महादेव” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
यह भी पढ़े :
हमारे द्वारा इस पोस्ट में शामिल की गई केदारनाथ महादेव शायरी (Kedarnath Mahadev Shayari)आपको अवश्य पसंद आई होगी। आप हमें कमेंट में अवश्य बताएं कि आपको केदारनाथ महादेव शायरी और केदारनाथ शायरी स्टेटस कैसे लगे? आप इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिनको केदारनाथ महादेव शायरी की तलाश है।
0 टिप्पणियाँ