हम जिस शख्स से मोहब्बत करते है या हमारा कोई खास शख्स जब हमे छोड़ कर चला जाता है तो हमे बहुत दर्द होता है। इस लेख में हमने छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी लिखी है जो कि हर उस इंसान को पढ़नी चाहिए जिसे किसी न किसी द्वारा छोड़ा गया है। अगर आप को भी वाकई में किसी ने छोड़ा है तो आपको इस लेख की शायरी जरूर पढ़नी चाहिए।
जब हम बुरे वक्त में होते है तभी हमारा कोई साथ नहीं देता है और जो हमारे साथ रहते है वह भी छोड़ जाते है। आप इस लेख की छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। इस लेख में हमने छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 लाइन भी लिखी है। जो कि 2 लाइन शायरी पढ़ने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी | Chhod kar jane wali dard bhari shayari
तेरे आने की हमे अब उम्मीद भी नही है....
और यह इतज़ार भी ख़तम नही होता....
मोहब्बत की कहानी में जब ये मोड आते हैं...
कोई साथ देते हैं कोई छोड़ देते हैं।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हम रह लेंगे तेरे बिना भी बस हम चाहते है कि तू खुश रहे।
लिखा है क्या तकदीर में हमें समझ नहीं आता,
अब कैसे बताएं तुझे कि तुझसे दूर हमसे रहा नहीं जाता।
तुम समझ पाते अगर मेरी मोहब्बत
तो तुम छोड़ कर कभी जाते ही नहीं।
दुनियां में बहुत सारे लोग हैं....
झूठा प्रेम करके छोड़ जाते हैं।
दुबारा कभी लौट कर नहीं आऊंगा
तुमने छोड़ दिया है तो अब मैं तुमसे दूर चला जाऊंगा।
दर्द है अंदर मेरे, ढ़ूंढता हूं राहें,
वहीं छोड़कर चले जाते हैं जिन्हें हम दिल से चाहे।
दुनिया का सबसे बड़ा झूठ
मैं तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाऊंगी।
तुम्हें फुरसत मिल जाये तो,
मुझसे बात करना..
तेरे छोड़कर जाने के बाद हम तो तुझे याद करेंगे ही
तुम्हें फुरसत मिल जाये तो,
तू भी हमे याद करना।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 line
प्रेम के सपने दिखाकर,,,
एक वक्त पर चले जाते हैं साथ छोड़कर।
आज भी तुझसे ज्यादा कुछ नहीं लगता ......
तू छोड़ कर गई तब से हमारा मन इस दुनिया में अब नहीं लगता।
मै तुम्हें याद रखूँगी,
जब वह छोड़कर गई तब उसने यही बोला था।
जब से तू छोड़ कर गई है तब से.❣️
मैं मुस्कुराया नहीं हूं।
तुम मुझपे महरबान हो जाओ,
हम तुमसे विनती करते हैं कि हमें छोड़कर ना जाओ।
टूटी टहनी कहा छांव देती हैं😌
बेवफा प्रेमिका अक्सर बुरे वक्त में साथ छोड़ देती है।
दो लाइन छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
मेरी चाहत का मुझे ही नुकसान हो गया...
जिसे चाहा था वह दर्द देकर साथ छोड़ कर चला गया।
दुख तो तब बहुत ज्यादा होता है जब हमें एहसास होता है कि..
जिन्हें हम सबसे ज्यादा चाहते हैं वह धीरे-धीरे दूर जा रहे हैं।
महफिल अजीब है ये मंज़र अजीब है,
मुसीबत में साथ छोड़ने वाले शख्स भी अजीब हैं।
न करो रिहा मुझको गुनहगार रहने दो मुझको
मोहब्बत करने का गुनाह किया है तो दर्द भी सहने दो मुझको।
इधर मौसम सुहाना चल रहा है,
उधर उसके दिमाग में छोड़ जाने का बहाना चल रहा है।
पुराने जख्म कभी भरा नही करते ,
मोहब्बत के बिछड़े हुए फिर कभी मिला नहीं करते।
मेरा दिल यह कर रहा है एक बहुत दुखी पोस्ट करु
छोड़ कर जाने का दर्द तुम से भी कहूं।
Heart touching छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
हमारा दिल जिस के लिए धड़कता है,
अक्सर वही साथ छोड़ कर चला जाता है।
मेरा कोई नही है
सिवाए गलती के....
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
दिल भर जाने के बाद, बेवफा बन कर छोड़ जाया करते है।
जब जिंदगी में बुरे वक्त के दिन आते हैं।
अपने भी एक दिन साथ छोड़ जाते है ..
दिल का जख्म कभी दिखाया नहीं जाता
छोड़ कर जाने वाले को फिर कभी जिंदगी में लाया नहीं जाता।
मुझे पूरा अंदर से तोड़ दिया
उसका यूं छोड़ जाना।
मैने प्यार तो सिर्फ तुझ से किया था।
तेरे जाने के बाद मुझे अब अपनी इस जिंदगी से भी कोई प्यार नही है।
मेरी फिक्र और वो भी उनको
कभी हो ही नहीं सकती।
एक तेरा ख़्याल हमें सोने नहीं देता,
और मुझे लगता है कि तुझे में याद भी नहीं।
उसने जब साथ माँगा हमने दिया
जब हमारी बारी आई तो उन्होंने साथ छोड़ दिया। 💔
प्यार अंधा नहीं होता अंधा बनाया जाता है ,
मोहब्बत बुरी नहीं होती मोहब्बत को बुरा बनाया जाता है।
कुछ फैसले किस्मत के ऐसे थे.......
जिनकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी उन्होंने साथ छोड़ दिया।
बेवफा शायरी छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
उसके ना मिलने का मलाल तो रहेगा
छोड़ कर गई है मेरा जिंदगी भर भूरा हाल तो रहेगा।
मैंने हमेशा कोशिश की है।
तुझे अपना बनाने की पर मैं कोशिश में ना काम रहा।
ज़ख़्मी दिल की दास्तान
अब किसे सुनाएं जिसे दिल की हर बात बताते थे
वह तो साथ छोड़ कर चला गया।
तुम चाहो तो मेरी मर्जी बदल खुद की मनमर्जी कर शकते हो,
तुम्हें अगर अब मैं पसंद नहीं तो तुम चाहो तो मुझे छोड़ कर जा सकते हो।
पुराने जख्म कभी भरा नही करते ,
मोहब्बत में छोड़कर जाने वाले फिर कभी मिला नहीं करते।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 4 line
दिल बहुत दुखता है यार
इतना चाहने के बाद भी जब कोई खास शख्स
छोड़ कर चला जाता है।
तेरे बिना ये दिल अब नहीं लगता,
तू मुझे छोड़ कर गई है
अब मेरा जिंदगी छोड़ने का मन है करता।
किसी ने मुझसे यह पूछा इतना अच्छा तुम कैसे लिख लेते हो
मैने भी कहा
प्यार में धोखा खाए
तभी तो हम इतना अच्छा लिख पाए।
तेरे कहने पर चले थे हम
तेरे कहने पर ठहर गए...!!
तू तो चली गई छोड़कर
लेकिन तुमने जहां पर छोड़ा था
हम वहां से और कई नहीं गई।
तुम्हारे मुझे अचानक
छोड़ जाने से भी बहुत ज्यादा कठिन रहा...😔
मेरा.... किसी को तेरे बारे में ना बता पाना
कि तुम चले गए हो...। 😢💔😢
मोहब्बत के ख़त लिखते लिखते
ज़िन्दगी गुज़र गई।
छोड़ कर जाने के बाद उसका कभी जवाब आया नहीं।
अकसर ..
दिल जिसे चाहता है
वह मन भरने के बाद साथ छोड़कर चला जाता है।
उसने साथ माँगा हमने दिया
जब हमे साथ की जरूरत थी उसने साथ छोड़ दिया। 💔
यह भी पढ़े :-
दोस्तो मुझे पूरा यकीन है कि आपने इस लेख की शायरी पढ़ी है तो आपको इस लेख की यह छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी जरूर पसंद आई होगी। जब कोई हमे छोड़ जाता है तो वह हमारे दिल को भी तोड़ जाता है। अगर आपका भी दिल टूटा है तो आपको दिल तोड़ने वाली शायरी भी पढ़नी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ