दोस्तों आपको भी अगर पढ़नी है किसी की याद में दर्द भरी शायरी तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने बहुत ही बेहतरीन किसी की याद में दर्द भरी शायरी लिखी है। आपको भी किसी की याद आती है तो आप kisi ki yaad me dard bhari shayari लेख को अभी पढ़ना शुरू कर सकते हो।
इस लेख की किसी की याद में दर्द भरी शायरी (kisi ki yaad me dard bhari shayari) आजतक की सबसे बेहतरीन शायरियां होने वाली है। जो कि हमने केवल आप लोगों के लिए लिखी है।
किसी की याद में दर्द भरी शायरी | Kisi ki yaad me dard bhari shayari
तेरे बिना ज़िंदगी भी क्या ज़िंदगी है,
अब तो तेरी यादें ही मेरी जिंदगी है।
लफ़्ज़ों में ढूंढा
यादों में पाया पर
हकीकत में उसका
साया भी मिट गया🥀🥲💔
उसे पता था की उसके
गुस्सा होने से मेरी नींद उड़ जाती हैं,
फिर नींद नहीं सिर्फ उसकी याद आती है
तन्हाईयो में जब तेरी यादें आती हैं,
मुझे बहुत तड़पाती है।
वक़्त तो निकल जाएगा,
मसला तो यादों का है..😔
उनकी यादों मे तो
कांटे चुभने से भी ज्यादा दर्द है।
तुम्हारी यादों में खो जाता हूँ मैं।
तुम्हारे बिना अब हमारा जीना मुश्किल है।
मुझे नफरत सी हो गई है उस बेबसी के लम्हे से
जब आप मुझे याद आते हो...!!
तुम्हारी मोहब्बत में खो जाता हूँ मैं,
जब भी तुम्हारी याद आती है मुझे।
तुम्हारी यादें मेरे दिल की धड़कन हैं,
जब भी यादें आती है दिल की धड़कन बढ़ जाती है।
सुलग रही है तुम्हारी यादें अगरबत्तियां सी मुझ में,
तुम्हारी याद ने मुझे महका भी दिया और
जला भी दिया !!
तुम्हारी याद में दिल हमारा धड़कता है,
सांसें भी तुम्हारा नाम लेती हैं।
जब भी तेरी याद जब आती है तो ,
उसे रोकते नही हैं हम!!
हुआ तो कुछ भी नहीं…
बस यादों ने बेचैन किया है,
भूल जाने से ज्यादा ......बुरा है,
सब ...........याद रह जाना !!
यादें कभी नहीं छूटती ,
बस लोग छूट जाते है ।।
कहते हैं कि शाम पड़े रोना
नहीं चाहिए..!
पर कुछ यादें शाम
ढले ही आती हैं..🤦🏻♂️
हम भी तुझे याद करके कब तक रोए
हमने तो तुम्हारी यादों की तेरहवीं कर दी
हम भी कितने बेबस है।
याद करते गए उसको
और कोसते गए खुद को।
रात चुपके से आई
पर शोर मचा रही थी उसकी यादें।
नीद तो ठीक ठाक आई
पर जैसे ही आँख खुली फिर से आपकी
याद आई।
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line
कैसे कह दूं कि अब तेरी याद मुझे नही आयेगी,
बरसों की आदत है मेरी आसानी से नही जायेगी...
उसके चहरे पर मैने देखा
कुछ इस कदर नूर था
उसकी यादों में तो रोना भी मुझे मंजूर था।
तुम्हें याद करना ना करना,
अब मेरे बस में कहा,
तुम से सच्चा प्यार किया है तो याद तो आएगी।
ये खामोश से लम्हें है
वही गुलाबी ठंड के दिन
आज फिर तुम्हें याद करते-करते
फिर एक और चाय तुम्हारे बिन ...
उस भूलने वाले को मैं नहीं भूला सकता।
क्योंकि मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं....
यूं तो हमारा दिल तेरी यादों की
गहरी चोट खाए बैठा है मगर
फिर भी तेरे लौट आने की एक उम्मीद लगाए बैठा है.!!
यह मोहब्बत है जनाब इस में
यादें कभी मरती नहीं,
किसी कोने में दुबककर,
कुछ समय के लिए चुप हो जाया करती है।
हम तुम्हारी यादों में रोते रहे रात भर
मगर हम यह फैसला ना कर सके।
की तुम हमें याद आ रहे हो
या हम याद कर रहे है।
मुझे लगता है कि तेरी यादों को
पसंद आ गई मेरे आखों की नमी,
कितना भी हंसना चाहूं मैं,
पर रुला ही देती है यह तेरी कमी।
हमे उसकी याद आती है
और उससे बात भी ना हो पाये
ऐसे हालात में हम जी रहे है।
हमारी किस्मत में तो
सिर्फ यादें लिखी है तुम्हारी
जिसके नसीब में तू है
उसे जिंदगी मुबारक !!
तेरी मोहब्बत में मैंने तो
सब कुछ खो दिया,
अब तो बस तेरी दर्द भरी
यादें ही मेरे पास हैं।
अपनी यादों से कहो
एक दिन की छुट्टी दे हमें,
हर रोज इतना दर्द हम से सहा नहीं जाता।
बहुत अजीब सी चुभन देती हैं,
वो आपकी यादें।
एक याद हो तुम,
जो धुंधली हो सकती है पर
मेरे दिल से मिट नहीं सकती।
चाय की चुस्की
और यादे उसकी
एैसे लग रहा है
दिल बीमार है।
जब उसकी यादें गुमसुम रहती है
तो मैं बेचैन हो जाता हूँ।
सबकुछ लुटा दिया
मैने इश्क मैं जनाब
बस मेरे पास निशानी में उसकी यादें रह गई है।
दोस्तों आपने इस लेख की शायरी तो पढ़ ली होगी। आपको हमे कमेंट में बताना है कि आपको इस खास शख्स की याद आती है। जैसे कि हमने तो पुन्नू से मोहब्बत की थी और हमे तो पुन्नू की याद आती है। आप भी अपनी प्रेमिका का नाम कमेंट में बताए।
यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ