नमस्कार दोस्तों आप भी अपनी जिंदगी में परेशानियों से लड़ रहे हो और आपकी भी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां है आपको भी तलाश है परेशान जिंदगी शायरी (pareshan zindagi shayari) की तो आप एक सही जगह में आए हो।
हमने यह लेख उन सब लोगों के लिए लिखा है जिन्हें परेशान जिंदगी शायरी पढ़ना पसंद होता है। हमने इस लेख में 150 से भी ज्यादा परेशान जिंदगी शायरी शामिल की है। जिन्हें आप अभी पढ़ना शुरू कर सकते हो।
परेशान जिंदगी शायरी (Pareshan zindagi shayari)
ये जो मैं मर मर कर जिये फिरता हूँ।
परेशान जिंदगी है मेरी तभी तो मैं हाथ में बोतल लिए फिरता हूं।
हम जैसे अच्छों की
जिंदगी में हमेशा परेशानियां आती है।
याद रहेगा ये दौर हमको
जिंदगी परेशानी में जो है।
दुनियां का हर इंसान व्यस्त हैं।
हर किसी को नीचा दिखाने में।
बहुत बुरे हैं हम.....
कुछ अपनो से यह बात सुनी है मैंने!!
कुछ तो सुनसान पड़ी है यह जिंदगी
कुछ वीरान हो गए है हम
life परेशान जिंदगी शायरी
शायद तुम्हें याद नहीं ..
तुम्हारी मोहब्बत ने हमें बहुत परेशान किया है।
टूटने नहीं देता कभी भी ख़ुद को
खुद ही सँभालता हूँ।
परेशानियों में हूं फिर भी मैं खुद को खुशी इंसान मानता हूं।
छोटी-छोटी बातों में
उलझे पड़े हैं हम।
तड़पती जिंदगी के बीच में खड़े हैं हम।
जिंदगी में कुछ गलत फैसले
आपको परेशानियों तक पहुंचा देते हैं।
जिंदगी पाने के लिए,....
परेशानियों में जीना सीखना पड़ता है।
जिंदगी के सफर में अकेला छोड़ दिया
परेशानियां है जो आज भी मेरे साथ खड़ी है।
परेशान जिंदगी शायरी दो लाइन
कहीं खो गई है मेरी ज़िंदगी
परेशानियों के बीच।
किसे सुनायें अपना दर्द..
यह दुनिया ही ऐसी है यहां पर सुनने वाला कोई नहीं है।
कितना भी मिले साथ फिर भी कम लगेगा,
परेशान जिंदगी है जिस से भी देखो गम ही गम मिलेगा।
मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में
पर सबके साथ परेशानियां जुड़ी होती है।
Sad परेशान जिंदगी शायरी
वो भी जिंदा है और मैं भी जिंदा हूँ
क़त्ल तो सिर्फ जज़्बातों का हुआ है l 🩶💔
खंजर झेल लेता हूं मैं पर
शब्द चुभ जाते हैं मुझको🥀🥲💔
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए
परेशानियों से लड़ना पड़ता है।
दो लाइन परेशान जिंदगी शायरी
बिन मांगे मिल जाए
जिंदगी मे उसे ही सब दर्द कहते हैं।
इस जिंदगी के सफ़र में थकान बहुत हैं।
परेशानियां तो है ही सही हमारे आस पास गलत इंसान बहुत है।
सुकून की एक रात भी शायद
नहीं ज़िंदगी में,
परेशानियां ही इतनी है जिंदगी में।
जिंदगी की इस दौड़ में
वक्त हम से जीत गया
इन परेशानियों ने हमे लुट लिया।
ऐसी जिंदगी है हमारी
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है....!
दिल में गम छुपा कर रखते है।
ज़िंदगी के हर पल खास नही होते।
जिंदगी में हम जिन्हें सब से ज्यादा चाहते है
परेशानियों के समय वह भी साथ नहीं होते।
कभी कभी जिंदगी
ऐसी परेशानियों में उलझ जाती है।
हम जिंदगी जीने से भी परेशान हो जाते है।
जिंदगी का दौर यूं ही
गुजर जाता है।
परेशानियां जिंदगी के साथ ही खत्म होती है।
किसी ने पूछा ज़िंदगी क्या है
हमने हंस कर कहा..
परेशानियों का समुद्र।
कुछ तो बता ऐ जिंदगी
ये कैसे मंजर हैं।
जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ दुःख और परेशानियों के खंजर है।
छुप छुप के ज़ख्मों को सह रही है
परेशानियों से भरी यह गुमनाम जिंदगी
बस चल रही है।
मुझे ज़िंदगी की
दुआ देने वाले
हँसी आ रही है
तेरी सादगी पर
छोटी छोटी बातों में
खुशियाँ तलाश लेता हूँ।
परेशानियां तो बहुत है जिंदगी में
झूठी मुस्कान लिए मुस्कुरा लेता हूं।
जरुरी है बहुत
जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत
ऊपर वाला किसी को ना दे...!
इंतजार है मुझे अपनी इस जिंदगी
के आखिरी पन्ने का
सुना है अंत में सब कुछ
ठीक हो जाता है🖤
जिंदगी भर गम उठाने
से यही बेहतर है
किनारा कर लिया जाए
किनारा करने वालों से
चलो बिखरने देते है
इस अपनी जिंदगी को
आखिरकार संभालने की भी तो एक
हद्द होती है ना...
परेशान स्टेटस परेशान जिंदगी शायरी
अब हम किससे कहें कि
हमको परेशान कर दिया
इस ज़िंदगी ने हमको तो
हैरान कर दिया😔
जिंदगी में जब बुरा वक्त आया तो
जिंदगी का कोई
तर्जुबा ना काम आया है
जब मौत आई है हमे
तभी आराम आया है😐
बहुत क़रीब से देखा है
मैंने इस ज़िंदगी को
लोग पल भर में
पराया कर देते है 🖤
एक ही चेहरे पर
ख़तम हो गई
सारी जिंदगी की
ख़्वाहिशे l
इस घड़ी🕛 की टिक टिक
को आप मामूली ना समझें
ज़िंदगी के दरख़्त🌲 पर
कुल्हाड़ी के वार हैं💔🥀💔
कोई सुलह करा दे
ज़िन्दगी की उलझनों से।
अब हम परेशान हो गए हैं
इन जिंदगी की परेशानियों से।
अधूरी ख्वाहिशों का कारवां है जिंदगी
परेशानी परेशानी परेशानियों में जीना सीख लो परेशानियों से भरी है यह जिंदगी।
मुझे लगता है कि दोस्तों आपने इस लेख की परेशान जिंदगी शायरी (pareshan zindagi shayari) पढ़ ली है। आप हमे कमेंट में बता सकते हो कि आपको इस लेख की सबसे बढ़िया शायरी कौन सी लगी और आपको यह लेख कैसा लगा। मुझे आशा है कि आपको इस शायरी की तलाश थी वह शायरी आपको इस लेख में पढ़ने को मिली होगी।
0 टिप्पणियाँ